सीहोर | दुष्यंत कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय भोपाल की ओर से स्मृति अलंकरण की घोषणा कर दी गई है। संग्रहालय के दिवंगत पदाधिकारियों की स्मृति में प्रतिवर्ष दिए जाने वाले स्मृति अलंकरण प्रदान किए जाएंगे। इनमें सीहोर के लेखक, कवि पंकज सुबीर को कमलेश्वर सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। संग्रहालय के निदेशक राजुरकर राज और अध्यक्ष अशोक निर्मल ने बताया कि संग्रहालय के तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह के मौके पर 28 से 30 दिसंबर तक कार्यक्रम आयोजित होगा। इस मौके पर सम्मान समारोह आयोजित कर 11 कवियों व लेखकों का सम्मान किया जाएगा।