संग्रहालय के अध्यक्ष श्री रामराव वामनकर ने मा. श्री धर्मेन्द्रसिंह लोधी, राज्यमंत्री, म.प्र.शासन (स्वतंत्र प्रभार), संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास , मा. श्रीमती मालती राय, महापौर, नगर निगम भोपाल, श्री मनोज श्रीवास्तव आई.ए.एस., पूर्व अपर मुख्य सचिव और श्री अमिताभ पांडे, निदेशक, मानव संग्रहालय, भोपाल को संग्रहालय की धरोहर दिखाते हुए उनके विषय में विस्तृत जानकारी दी.